आरबीआई की नेत्रहीनों को सौगात, नए मनी ऐप से पहचान सकेंगे करंसी

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेत्रहीनों को एक शानदार सौगात देने जा रहा है। तकनीक की मदद से नेत्रहीन लोग भी करेंसी नोट की सही पहचान कर पाएंगे। इससे उनको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। रिजर्व बैंक ने उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए मनी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से करीब 80 लाख नेत्रहीन लोगों को लाभ होगा।
कैसे काम करेगा मनी ऐप? :
पहले प्ले स्टोर से मनी ऐप को डाउनलोड करना होगा। कैमरे की मदद से करेंसी को स्कैन किया जाएगा। स्कैनिंग के बाद ऐप बोलकर वैल्यू के बारे में बताएगा। मनी ऐप एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों पर उपलब्ध है। वर्तमान में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपये के बैंक नोट चलन में हैं। मनी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड होने के बाद यह ऑफलाइन भी काम करता है। हालांकि एक नोट नकली है या असली, इसकी पहचान नहीं की जा सकती है। अगर इस ऐप के काम करने के तरीके या अन्य किसी तरह की जानकारी चाहिए तो 14440 पर कॉल किया जा सकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *