लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, कोदिकुन्निल सुरेश और सांसद गौरव गोगोई ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ये नेता चाहते हैं कि लोकसभा के अंदर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की जाए. इससे पहले शुक्रवार को जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे उस दौरान विपक्षी पार्टियों ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हंगामा किया था. ऐसे में सोमवार को सदन के दोनों सत्रों में हंगामे की उम्मीद है.
अनुराग ठाकुर के खड़े होते ही गोली मारना बंद करो के लगे नारे जैसे ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा के अंदर बोलना शुरू किया, विपक्ष के नेताओं ने ‘गोली मारना बंद करो’ के लगे नारे लगाने शुरु कर दिए. जाहिर है राज्य मंत्री एक जनसभा के दौरान भीड़ को गोली मारो, …… को के नारे लगाए थे. केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद से जामिया और शाहीन बाग में गोली चलाने की घटनाएं सामने आ चुकी है.
हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस दौरान सभी विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की. इसके बावजूज उनकी नारेबाजी जारी है.
लोकसभा में विपक्ष के कुछ नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सांसदों की आवाज सुनी जा सकती है. वो नारा लगा रहे हैं- गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो.लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने दिल्ली के जामिया इलाके और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के विरोध में नारा लगना शुरू कर दिया है. सांसद नारा लगा रहे हैं गोली मारना बंद करो. जाहिर है रविवार रात अज्ञात लोगों ने जामिया इलाके में गोलीबारी की थी. इससे पहले दो अन्य घटनाएं भी ऐसी हुई हैं जहां सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को धमकाने और खुलेआम गोलीबारी करने का मामला सामने आया था. विपक्ष इस हालात को लेकर सदन के अंदर चर्चा चाहती है. बहुजन समाज पार्टी की तरफ से सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर संशोधित नागरिकता कानून पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. वो अविलंब इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.