दिल्ली विधानसभा चुनाव में भड़काऊ और बेतुके बयानों की बाढ़ के बीच शिकायतों का दौर भी जारी है. आम आदमी पार्टी आज सोमवार को चुनाव आयोग से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेगी.पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘गोली मारने’ का विवादित बयान दिया था. इस बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) आज सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी.आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता आज शाम चुनाव आयोग जाएंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेंगे.
समय नहीं मिलने का लगाया आरोप
इससे पहले भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुकी है. पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के बयान पर आपत्ति जता चुकी आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर समय न देने का भी आरोप लगाया था.आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोली से नहीं माने तो गोली से तो मान जाएंगे जैसे बयान दे रहे हैं. दरअसल, पराजय की हताशा में बीजेपी दिल्ली का माहौल बिगाड़कर चुनाव टलवाना चाहती है.लगाातार दूसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.