सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 के सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट्स में से हैं. दोनों की बॉन्डिंग ने दर्शकों को इंगेज करके रखा है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शहनाज का ‘फ्लिपर’ मूड दर्शकों को गेम चेंजर लगता है.
शहनाज-सिद्धार्थ की दोस्ती सिर्फ दोस्ती है या इसमें प्यार की भी गुंजाइश है, ये बात अभी तक मिस्ट्री बनी हुई है. सभी सदस्य एक प्रेस कॉन्फेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं.
एक रिपोर्टर सिद्धार्थ और शहनाज से उनके रिलेशन को लेकर सवाल करती है और सिद्धार्थ से सवाल पूछती हैं कि क्यों उन्होंने शहनाज से डिस्टेंस मेनटेन किया हुआ है? इसके जवाब में सिद्धार्थ बताते हैं कि ऐसी कोई दूरी उन्होंने मेनटेन नहीं की हैं वहीं शहनाज अपना पक्ष रखते हुए कहती हैं कि वह जिसके भी साथ जुड़ती हैं वो पूरी तरह जुड़ जाती हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर गईं शहनाज!
इसके बाद दूसरा रिपोर्टर शहनाज से पूछता है कि क्या शहनाज शो जीतने के लिए गेम खेल रही हैं और उनका प्यार महज एक दिखावा है. इसके बाद शहनाज प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर उठकर जाते हुए नजर आती हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या वह इस सवाल के चलते कॉन्फ्रेंस छोड़कर गईं या फिर उनके प्रेंस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने के पीछे कोई और वजह थी. ये बात तो आज के एपिसोड में ही साफ होगी.





