अय्यप्पा मंदिर का 3 दिवसीय 29वां वार्षिक उत्सव गणपति पूजन से आरंभ

बिलासपुर । भारतीय नगर स्थित अय्यप्पा मंदिर में शुरू हुए २९वें वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन सुबह ६ बजे गणपति होमम् के साथ पूजा की शुरुआत हुई। पूजा में भारी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे। हर साल की तरह इस वर्ष भी भारतीय नगर स्थित अय्यप्पा मंदिर में शनिवार को २९वें वार्षिक उत्सव की शुरुआत हुई थी। आयोजन के दूसरे सुबह ६ बजे पंडित ब्रम्हश्री आनंद एमएस, पंडित ब्रम्हश्री कुमारन पोही, मनीश नंप्बुतिरर, मनु नंप्बुतिरी ने गणपति होमम् से पूजा की शुरुआत की। सुबह ७ बजे वास्तुबली, वास्तुपुण्याहम, वास्तुहोम्म, असत्रकलशम्, रक्षोधनन्न होम्म व गणपति पूजा की गई। सुबह ८ बजे भागवत परायणम् शुरू हुआ व शाम ५ बजे तक चलता रहा। शाम ६ बजे श्रृद्धालुओं ने अय्यप्पा स्वामी की आरती की। शाम ७ बजे भगवती सेवा व शाम ७.३० बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि ९ बजे अत्ताष पूजा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *