रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी

बिलासपुर । गौरेला समता नगर स्थित ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ कंपनी में काम कर रहे करीब १७ युवक व युवतियों ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत में कंपनी के अधिकारियों द्वारा जैविक खाद बेचने का काम देने के नाम पर हजारों रुपए जमा करा लेने और वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार समता कॉलोनी अंबेडकर नगर स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी बेरोजगार युवक और युवतियों को जैविक खाद बेचने का काम देने के नाम पर १२-१५ हजार रुपए जमा कराती है। ४-५ महीने पूर्व कंपनी के झांसे में आकर १७ बेरोजगार युवक व युवतियों ने कंपनी में रकम जमा कराई थी। कंपनी ने उन्हें जैविक खाद बेचने के लिए दिया था। साथ ही कर्मचारियों को रहने के लिए १-१ कमरे दिए थे। खाद बेचने के बाद कंपनी से कोई लाभ नहीं मिलने पर युवक और युवतियों ने अधिकारियों से जमा की गई रकम को वापस मांगा। अधिकारियों ने रकम देने से इनकार कर दिया। रविवार को मंजू केवट पिता राम धारी केवट , कोमल काछी पिता आक्रोश काछी , मनतीकुमारी पिता रतन सिंह , शिमला सिंह पिता रामदेव सिंह , लीलावती पिता रामकरण पैकरा , केशव पिता मोहन पैकरा , संत कुमार पिता रामजतन पैकरा , देवनाथ पिता भूलन सिंह , तुलसी पिता रामकरण पैकरा , भानु प्रताप पिता अमर सिंह , विजय पैकरा पिता सुरेश पैकरा ,मोहन सहाय , देव प्रसाद , प्रताप सिंह पिता जवाहर सिंह , राम चरण पिता भोला केवट,सुनीता समेत अन्य युवक औश्र युवतियों ने कंपनी प्रबंधन से रकम दिलवाने की शिकायत पुलिस से की है।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *