अमृत मिशन के तहत कार्य करते टूटी पाइप लाइन

बिलासपुर । अमृत मिशन की बेतरतीब खुदाई से शहर में चलना ही नहीं पीने का पानी मिलना भी दूभर हो गया है। पाइप लाइन डालने के लिए एक्सीवेटर से कराई जा रही खुदाई के दौरान कुदुदंड मिलन चौक के पास मेन सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त होने से जहां हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया वहीं क्षेत्र के रहवासियों को पीने का पानी नहीं मिला। विद्यानसभा चुनाव के बाद शुरू कराए गए अमृत मिशन के कार्य में निकाय चुनाव के बाद और तेजी आ गई। शहर के मुख्य मार्ग जूना बिलासपुर, तारबाहर, कुदुदंड समेत ज्यादातर इलाकों में सडक़ों की खुदाई कर पाइप लाइन डलवाने का कार्य चल रहा है। शनिवार की रात कुदुदंड मिलन चौक के पास पाइप लाइन डालने के लिए कराई जा रही खुदाई के दौरान कुदुदंड पानी टंकी का मेन सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते पाइप लाइन का पूरा पानी रात भर व्यर्थ नाले- नालियों में बहता रहा। सुबह सूचना मिलने पर वॉल्ब को बंद करा दिया गया। अमृत मिशन के बेतरतीब कराए जा रहे कार्य के चलते मिलन चौक और आसपास के करीब ५०० मकानों में जलापूर्ति ठप रही। शिकायत मिलने पर पंप हाउस से कर्मचारी भेजकर मरम्मत कार्य कराया गया दोपहर बाद मरम्मत कराकर शाम को यहां जलापूर्ति शुरू करा दी गई।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *