बृहस्पति बाजार में सब्जी बेचने वालों के खिलाफ निगम ने चलाया अभियान

बिलासपुर । शहर के समीप स्थित बृहस्पति बाजार सब्जी मार्केट हमेशा से बाहर सब्ज़ी लगाने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करता आया है। पिछली बार शहर विधायक शैलश पांडेय ने भी बाजार का निरीक्षण कर नगर निगम के अधिकारियो को बाहर सब्ज़ी बेचने वाले सब्ज़ी विक्रेताओं को निश्चित स्थान देने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बाद भी न तो निगम के अधिकारियों ने कोई व्यवस्था बनाई और न ही सब्ज़ी विक्रेताओं ने सडक़ पर सब्ज़ी लगाना बंद किया। जिसके कारण निरंतर अंतराल में बृहस्पति बाजार के सब्जी मार्केट के अंदर सब्ज़ी लगाने वाले विक्रेताओं के साथ सडक़ पर सब्जी लगाने वाले विक्रेताओं के साथ बहसबाजी की शिकायत मिलती रहती है। सोमवार को भी यही स्थिति बाजार में देखने को मिली। जब नगर निगम का अमला सडक़ पर सब्ज़ी लगा रहे सब्ज़ी विक्रेताओं को हटाने पहुचा। सब्ज़ी विक्रेताओं ने निगम के अधिकारियों से उन्हें मार्केट के अंदर स्थान दिलाने की मांग की।तो मार्केट के अंदर के सब्ज़ी विक्रेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके कारण निगम अधिकारियों को बिना कार्यवाही करने लौटने पड़ा।हालाँकि सडक़ पर सब्ज़ी लगाने वाले विक्रेताओं को भी सडक़ से अंदर सब्ज़ी दुकान लगाने समझाइस दी गई।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *