बिलासपुर । जनपद पंचायत कोटा ग्राम पंचायत बेलगहना के मतदान क्रमांक 37 मैं निर्वाचन कार्रवाई में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है इस मतदान केंद्र में वार्ड क्रमांक 8 के मतदाताओं को वार्ड क्रमांक 7 में मतदान कराया गया है मतदाताओं द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद पीठासीन अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया वार्ड क्रमांक 7 के प्रत्याशी संजय रजक द्वारा मामले की लिखित शिकायत पीठासीन अधिकारी किए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारियों में हडक़ंप मच गया मौके पर पहुंचे सेक्टर अधिकारी आरके सक्सेना ने इस मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है वही मौके पर पहुंचे डिप्टी कलेक्टर पंकज आहिरे ने मामले में संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है मीडिया द्वारा जब मतदान रोके जाने संबंधित प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने मतदान जारी रहने तथा उच्च अधिकारियों से निर्देश लेकर मतों की गिनती रोकने व वार्ड क्रमांक 7 व 8 में पुन: मतदान की संभावना जताई है।
यहां यह बात लाजमी हो गया कि वार्ड क्रमांक 8 की परिवर्तित सूची में वार्ड क्रमांक अंकित होने पर पीठासीन अधिकारियों ने पेन से वार्ड क्रमांक साथ लिखकर लगभग 50 मतदाताओं से वार्ड क्रमांक 7 में मतदान करा दिया निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की लापरवाही को लेकर प्रत्याशियों व मतदाताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है प्रथम दृश्यम यह त्रुटि निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई प्रतीत होती है निर्वाचन जैसे गंभीर मामले में निर्वाचन आयोग लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है यह देखना होगा।





