अंतर शालेय प्रतियोगिता में कृष्णा पब्लिक स्कूल ड्रीमलैण्ड ने जीता लीग मैच

बिलासपुर । राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रहे इंटर स्कूल टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहला मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल बनाम डीएवी स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा पब्लिक स्कूल ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 1३0 रन बनाए। अमित ने 36 गेंदों में 39 रन व चिराग ने 35 रनों का योगदान दिया। डीएवी स्कूल के गेंदबाज अरनव ने 3 विकेट व वरुणेंद्र ने २ विकेट प्राप्त किया। डीएवी स्कूल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 120 रन पर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। कृष्णा पब्लिक स्कूल ने मैच 10 रनों से जीत लिया। कृष्णा पब्लिक स्कूल के गेंदबाज निखिल पांडे ने ४ विकेट व पीयूष ने २ विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल के निखिल पांडे को दिया गया। मैच में अंपायर रेहान खान, सोनी गोरख व स्कोरर मुरली राव रहे। प्रतियोगिता का दूसरा मैच ड्रीमलैण्ड बनाम ब्रजेश स्कूल के बीच हुआ। ड्रीमलैण्ड स्कूल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। ड्रीमलैंड स्कूल के बल्लेबाज प्रथम 15 रन, परविंदर 65 रन नाबाद व सहवाग ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की पारी खेली। बृजेश स्कूल के गेंदबाज ऋ षभ व शशांक ने १-१ विकेट प्राप्त किया। १९२ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 11.4 ओवर में 27 रन बनाकर ऑल आउट हो बृजेश स्कूल बल्लेबाजी शशांक में 11 रनों का योगदान दिया। ड्रीमलैंड स्कूल के गेंदबाज आबिद ने 3.4 ओवर में 3 रन देकर 6 विकेट व देवेश ने २ विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच आबिद को दिया गया।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *