खिलाडिय़ों को ड्रेस वितरण

बिलासपुर । स्पोट्र्स क्लब खेलगांव नवागांव में रोजना विभिन्न खेलों का अभ्यास करने वाले खिलाडियों को इंडियन आर्मी जवान व पुलिस जवान ने खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने ड्रेस वितरण किया गया। कांग्रेस नेता विभोर सिंह ने ड्रेस वितरण कार्यक्रम में सभी को अच्छा करने व जीवन में आगे बढऩे प्रोत्साहित किया। खेलगांव नवागांव के बच्चों को खेल गतिविधियों में आगे बढऩे प्रोत्साहन करने के लिए गांव ही लोग विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करते है। इसी कड़ी में नवागांव पानी टंकी मैदान में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों को रविवार स्पोट्र्स टी शर्ट प्रदान करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेल प्रशिक्षक ओमकार जायसवाल ने बताया कि इंडियन आर्मी में कार्यरत सुनील श्रीवास व राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट धावक कामता यादव छ.ग पुलिस में पदस्थ जवानों ने कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स, जुडो, कुरास व अन्य खेलों में भाग लेने वाले २४ खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स टी शर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *