बिग बॉस 13: रश्मि के समर्थन में उतरी सना खान, पारस को झूठा बता लताड़ा

मुंबई । बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागियों में सना खान शो की बड़ी प्रशंसक हैं। सना अक्सर ही सोशल मीडिया पर प्रतिभागियों को लेकर अपनी राय सामने रखती हैं। अब सना खान रश्मि देसाई के समर्थन में सामने आई हैं। इसी के साथ सना ने पारस छाबड़ा को जमकर लताड़ा है। सना खान की इंस्टा स्टोरी के हवाले से छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अरहान से धोखा मिलने पर रश्मि को सना खान ने समर्थन किया है। सना खान ने अपने पोस्ट में लिखा था- मैं तुम्हारी भावनाओं को महसूस कर सकती हूं रश्मि। एक रिश्तें में धोखा खाने से बुरा कुछ नहीं होता है। मैं जानती हूं कि जिससे आप प्यार करते हैं उससे दूर होना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन कुछ लोग प्यार और इज्जत डिजर्व नहीं करते हैं। तम्हें तुम्हारी जिंदगी में बेस्ट मिलेगा। जो एक बार धोखा देता है वो हमेशा देता है।
रश्मि के अलावा सना खान ने पारस छाबड़ा के बारे में भी लिखा- ये लड़का बहुत ज्यादा झूठा है। ये नेशनल टेलीविजन पर पब्लिकली एक लड़की को बेइज्जत कर रहा है। अब तुम्हें किसी दूसरी लड़की के लिए फीलिंग्स आ गई हैं तो तुम आकांक्षा के बारे में गलत-गलत बोल रहे हो। सना ने ये भी लिखा- लड़कियों के बारे में भद्दी बातें करना, उन्हें किस करना, हग करना जबकि तुम्हारी पहले से ही गर्लफ्रेंड है बाहर। ऐसी लड़कियों पर शर्म आती है, जो पहले से कमिटेड लड़कों के करीब आती हैं। सना खान ने आगे लिखा- आकांक्षा को पारस के झूठ बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहिए, बल्कि ऐसे लड़के को टाइम देना चाहिए जो उसके साथ अच्छे से व्यवहार करे। वहीं, इसी के साथ सना ने आसिम की तारीफ की है। हालांकि, सना खान की इंस्टा स्टोरी के पोस्ट अब दिखाई नहीं दे रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *