घर के अलमारी से 70 हज़ार उड़ाने वाला पकड़ाया

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस लगातार सीसीटीवी लगाने की वकालत कर रही है और इसके बेहतर नतीजे भी सामने आ रहे हैं चकरभाटा क्षेत्र में सीसीटीवी की वजह से ही 24 घंटे के अंदर ना सिर्फ चोर पकड़ा गया बल्कि चोरी की रकम भी बरामद कर ली गई । चकरभाठा क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी ने अगले दिन बैंक में जमा करने के लिए अपनी मां के अलमारी के लॉकर में 70,000 रु रखे थे । अगले दिन सुबह जब बैंक जाने से पहले उन्होंने रुपए निकालने की कोशिश की तो पाया कि 500 ?500 के नोट वाले ?70,000 रु गायब है ।अच्छी बात यह थी कि व्यापारी के घर में सीसीटीवी लगी हुई है अलमारी से रकम गायब मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो रात करीब 2:50 पर मुंह में कपड़ा बांधकर छत के रास्ते से एक चोर घर में प्रवेश करता दिखा , जिसने व्यापारी के मां के कमरे में रखें अलमारी में से ?70000 चोरी कर लिए। हालांकि व्यापारी पुख्ता तौर पर चोर को नहीं पहचान पाया। इसके बाद चकरभाटा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज की गई । पुलिस ने तत्काल संदिग्धों की तलाश शुरू की। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चकरभाटा क्षेत्र के महेश हिरवानी उर्फ कुंदरू को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में महेश टूट गया और उसने ही अलमारी से ?70000 चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। कुछ ही घंटों में वह चोरी की रकम में से ?23000 जुए में हार भी गया था। वही ?2000 उसने खाने-पीने पर खर्च कर दिया था। लिहाजा पुलिस को 70000 रु में से केवल ?45000 ही मिले वहीं पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी चोर के पास से जप्त कर लिया है। जाहिर है सीसीटीवी कैमरे की वजह से ही चोर इतनी आसानी से पकड़ में आ गया लेकिन अफसोस की बात है कि पकड़ाने से पहले ही उसने चोरी की रकम में से ?25000 उड़ा भी दिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *