राजनांदगाँव। पंडित किशोरी लाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र पेंड्री राजनांदगाँव की छात्रा टॉपर ओशिन रायजादा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय, रायपुर के 34वीं स्थापना दिवस के अवसर पर एआईएएसए एवं आईसीएआर एवं इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 5वें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन बीते दिनों में स्वामी विवेकानंद सभागार कृषि महाविद्यालय, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर सन् 2015 से लेकर 2018 तक बीएससी एग्रीकल्चर हर्ट और बी. टेच. एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया टॉपर ओशिन रायजादा को माता श्रीमती निहारिका रायजादा, पिता श्री अनील रायजादा, दादा यूके रायजादा एवं भाई अमन रायजादा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅ प्रेषित किया है।
————–