प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा बढ़ाना हमारा लक्ष्य : वोरा
दुर्ग। शहर के पटरी पार के 11 वार्डों की जनता के लिए 35 साल पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा के द्वारा 30 बिस्तर वाले आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कराया गया जिसकी हालात अब जर्जर होने के बाद जनता की मांग पर विधायक अरुण वोरा ने दो माह पूर्व शासन के संज्ञान में लाकर राशि की मांग की थी जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद अब अस्पताल के रेनोवेशन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। अस्पताल के आस पास के वार्डों के लाखों लोगों को अब सर्वसुविधायुक्त आयुर्वेदिक अस्पताल का लाभ प्राप्त होगा साथ ही उसी भवन में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व परिसर में सड़क सुधार के लिए भी वोरा ने कलेक्टर से चर्चा की तथा पोटिया में बन रहे 75 लाख के 10 बिस्तरों वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया व सीजीएमएससी के द्वारा निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के आउटर वार्डों में प्राथमिक केंद्रों से आम जनता को सारी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो जिससे उन्हें आपात स्थिति में जिला चिकित्सालय तक की दौड़ ना लगानी पड़े व घर के निकट ही बेहतर इलाज मिल सके। प्रशासनिक अधिकारी व डॉक्टर इस बात का ध्यान रखें कि मरीजों को अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पड़े साथ ही जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है घर के करीब ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले जिससे समय भी बचेगा तथा इलाज के लिए लंबा इन्तेजार नहीं करना पड़ेगा। भविष्य में और भी स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना है। स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण में महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, गुड्डू यादव, अंशुल पांडेय, संदीप वोरा, प्रवीण चंद्राकर, आयुष शर्मा मौजूद थे।