कवर्धा। अंतराज्र्यीय गांजा तस्कर का भंडाफोड़ करते हुए चिल्फी पुलिस ने 51.820 किलोग्राम गांजा जब्त करने में सफलता पाई है। जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 55000 रुपए बताई जा रही है। वहीं घटना में प्रयुक्त मारूति अर्टिका वाहन कीमती 7 लाख रुपए भी जब्त किया गया है।
नीले रंग की मारूति अरटीका वाहन क्रमांक ओडी 07 वाई 6010 के रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर तेज गति से चिल्फी की ओर आने की सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और नाकाबंदी पांईट लगाकर वाहनों की चेंकिग की जाने लगी। कुछ समय बाद ही मारूति अरटिका वाहन आई, जिसमेें सवार व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम प्रत्युश कुमार प्रधान पिता प्रफुल्ल प्रधान उम्र 28 साल निवासी कुम्हारीगांव थाना बागुनिगांव जिला कंधमाला (उड़ीसा), आदित्य कुमार रथ पिता प्रमोद कुमार उम्र 27 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला गजपति (उड़ीसा), अनिल प्रधान पिता विजय प्रधान उम्र 28 साल निवासी मोहना थाना$ पोस्ट मोहना जिला गजपति (उड़ीसा) एवं बेन्जामिन मतांग पिता लजार मतांग उम्र 28 साल निवासी सिधावा पो. गुलुवा थाना अड़ाव जिला गजपति (उड़ीसा) बताया और जबलपुर मध्यप्रदेश की ओर जाना बताया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा पाया गया। कार में सवार व्यक्तियों के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट के तहत् अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों से कुल 17 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल 51.820 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 255000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त नीले रंग की अर्टिका वाहन क्रमांक ओडी 07 वाई 6010 कीमती 700000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।
इस कार्यवाही में डाॅ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अजीत कुमार ओग्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश मे थाना चिल्फी स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।