भोलेनाथ की कृपा हम सभी के ऊपर बनी रहे यही कामना करते हैं-महापौर
दुर्ग. महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने माननीय विधायक अरुण वोरा जी के साथ शिवनाथ तट पर भगवान भोलेनाथ जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किये । इस मौके पर सभापति राजेश यादव, संस्कृति एवं पर्यटन प्रभारी अनूप चंदानियाॅ सहित अन्य एमआईसी सदस्यगण, पार्षद, एल्डमेन एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगर निगम दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी और आम जनता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महाशिवरात्रि पर्व अवसर पर शिवनाथ तट में भगवान शिव जी की अराधना व आरती के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक अरुण वोरा जी ने महापौर श्री बाकलीवाल, सभापति श्री यादव के साथ समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित शिवनाथ नदी की आरती किये। उन्होनें बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर शहर की मंगल कामना करते हुये शहर की खुशहाली और विकास के लिए उन्होनें प्रार्थना किये। इस अवसर पर विधायक श्री वोरा जी एवं महापौर श्री बाकलीवाल ने शिवनाथ तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ दी।
महावशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मान0 विधायक श्री वोरा ने कहा चिंता नहीं किसी बात की जय बोलो बाबा भोलेनाथ की का नारा लगाया। उन्होनें पूरे शहर वासियों की ओर से भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर प्रार्थना की । कहा उनकी कृपा आर्शीवाद हम सब के ऊपर बनी रहे। मनुष्य जीवन में आये हैं पिछले जन्म में अच्छा कार्य का यह प्रतिफल मिला है। इस जीवन में आने पर कार्य का मौका मिला है। इस जीवन में अच्छा कार्य करेगें। अगला जीवन भी मनुष्य योनी में होगा। हम सब यहाॅ आज संकल्प लेते हैं प्रदेश और शहर में शांति सदभाव का वातावरण बनी रहे एैसा कार्य हम हमेशा करेगें। शिवनाथ तट पर एक अच्छा कार्यक्रम और व्यवस्था के लिए महापौर, नगर पालिक निगम दुर्ग को बधाई और शुभकामनाएॅ दिये।
महापौर श्री बाकलीवाल ने इस शानदार योजना के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग टीम, पुलिस विभाग, और जनप्रतिनिधियों को बधाई दिये। उन्होनें कहा इस प्रकार का आयोजन हमेशा हो एैसी कामना करते हैं, भोले बाबा की कृपा हम सब के ऊपर बनी रहे। कार्यक्रम में एमआईसी प्रभारी अनूप चंदानियाॅ, वरिष्ठ पार्षद व लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, वित्त प्रभारी दीपक साहू, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, सतीश देवांगन, बिजेन्द्र भारद्वाज, बृजलाल पटेल, एल्डर मेन कृष्णा देवांगन, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, शिवनाथ बचाओं आन्दोलन के संजय मिश्रा, जनप्रतिनिधि अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।