दुर्ग. महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान शिव की अराधाना के लिए उठे हाथों से ही शहर विधायक अरुण वोरा, नगर पालिक निगम दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, संस्कृति प्रभारी अनूप चंदानियाॅ, एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, दीपक साहू, संजय कोहले, सुश्री जमुना साहू, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, सतीश देवांगन, बिजेन्द्र भारद्वाज, बृजलाल पटेल, एल्डर मेन कृष्णा देवांगन, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, शिवनाथ बचाओं आन्दोलन के संजय मिश्रा, जनप्रतिनिधि अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा सहित अधिक संख्या में उपस्थित लोगों ने शहर की स्वच्छता के लिए शपथ लिये। उन्होनें प्लास्टिक मुक्त की शहर के लिए जनजागरुकता चलाने, और अपने घर, कार्यालय, मोहल्ला, धार्मिक स्थलों के आस-पास गंदगी नहीं करने, और ना ही किसी को गंदगी नहीं करने देने का संकल्प लिया गया। उन्होनें धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में प्लास्टिक के उत्पादों का उपयोग नहीं करने की भी शपथ ली । शपथ के दौरान उन्होनें कहा शहर की स्वच्छता के लिए समितियों, कार्यकर्ताओं, व्यापारियों, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की जाएगी। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवनाथ तट पर दुर्ग दीपक नगर की प्रतिभा डांस इंडिया डांस की कलाकार सुश्री शगुन सिंह भी पहुॅची थी जिन्होनें शिवनाथ बचाओ आनंदोलन के लिए हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर की।