शिवनाथ नदी संरक्षण अभियान हेतु विधायक, महापौर, सभापति सहित जनप्रतिनिधियों ने किये हस्ताक्षर

दुर्ग. शिवनाथ बचाओ आन्दोलन के द्वारा नदी को गंदे नालों के पानी से निजात दिलाने एवं कचरा मुक्त शिवनाथ करने अभियान चलाया गया है इसके लिए महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। जिसमें शहर विधायक मान0 श्री अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति श्री राजेश यादव, संस्कृति प्रभारी अनूप चंदानियाॅ वरिष्ठ पार्षद व एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, अब्दुल गनी, दीपक साहू, संजय कोहले, सुश्री जमुना साहू, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, सतीश देवांगन, बिजेन्द्र भारद्वाज, बृजलाल पटेल, एल्डर मेन कृष्णा देवांगन, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते सहित सैकड़ों लोगों ने अपना हस्तक्षार किये। इस मौके पर विधायक, महापौर ने कहा शिवनाथ हमारी जीवन दायनी है जो हमारी कंठ की प्यास बुझाती है। हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम शिवनाथ को कचरा मुक्त रखें । उन्होंने शिवनाथ नदी के संरक्षण को लेकर चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुये इस अभियान में जुड़कर सहभागिता देने की बात की। इसकी शुरुआत हम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से करेगें। उन्होनें कहा शिवनाथ नदी में विसर्जन कुण्ड और तटीय मेले में सुव्यवस्थित विस्तार हेतु प्रयास किया जाएगा। उन्होनें इस आन्दोलन के संयोजक संजय मिश्रा को इस अभियान के लिए बधाई और शुभकामनाएॅ दी। सभापति राजेश यादव ने कहा शिवनाथ नदी काके प्रदूषण से बचाने हर संभव प्रयास किया जावेगा। जनभागिता से सहयोग लिया जावेगा। हमारी परिषद की यह शुरुआत है इस पर हम योजना बनायेंगें। इस अभियान के लिए श्री मिश्रा जी को हम धन्यवाद देते हैं उनका यह पहल सराहनीय है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *