रायपुर। रायपुर में एक 49 साल के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि उसने आत्महत्या से पहले 30 सैकेंड का वीडियो भी बनाया। जिसमें मृतक सर्बजीत सिंह ने अपनी पत्नी जसवीर से कहा कि “जसवीर तूने अच्छा नहीं किया। तुझे क्या बीमारी थी। हम अच्छे भले थे। अगर तूने सर्टीफिकेट लेकर जाने ही थे तो मुझे बता देती। वे मेरी भी बेटियां ही थी। मैंने कौन से उनके सर्टीफिकेट रख लेने थे। तुम अपने सभी कपड़े यहां छोड़ गई। केवल एक सूट ले गई ऐसे थोड़ी न होता है। तुम मर रही थी तो तुम्हारी दवा के लिए मैं किसी और से पैसे मांग कर लाया और हम दवाई लेने गए।”इस बारे में थाना प्रभारी एस.आई. रघबीर सिंह व ए.एस.आई. मोहन सिंह ने बताया कि सोहन सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसका बेटा सोया हुआ था, लेकिन जब सर्बजीत सिंह दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो वह कमरे में गया। जहां उसने कमरे में उसका शव फंदे से लटकता देखा। वहीं, घटना के मामले में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सर्बजीत सिंह पिछले समय से आर्थिक तंगी व पत्नी के साथ रहते झगड़े की वजह से परेशान रहता था, जिसके चलते ही उसने ऐसा कदम उठाया। बताया गया कि मृतक सर्बजीत सिंह की पत्नी जसवीर एक दिन पहले ही मायके गई थी, जबकि उसकी 2 लड़कियां पहले ही किसी रिश्तेदार के यहां रहती थी और लड़का मलेशिया गया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरु कर दी है।
ज्योति/ ईएमएस/ 24 फरवरी 2020





