दुर्ग। दुर्ग जिले के समस्त नागरिकों को साइबर जागरुक करने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिले में एक नई मुहिम की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत साइबर डे का नाम देकर लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए शहर एएसपी रोहित झा के निर्देश पर जिले के सभी शहर एवं ग्रामीण के थाना प्रभारियों द्वारा शहर के सभी चौक-चौराहों,मॉल एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में साइबर जागरुकता केन्द्र बनाकर लगभग 9500 लोगों को साइबर अपराध से बचने एवं सतर्क रहने के टिप्स दिए गए। थाना प्रभारियों द्वारा साइबर जागरुक लोगों के साथ सेल्फी खींचकर साइबर डे को सफल बनाया गया।शहर एएसपी रोहित झा ने बताया कि दुर्ग जिले में सप्ताह के हर मंगलवार को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।दुर्ग पुलिस द्वारा लोगों को इस अभियान में अधिक से अधिक शामिल होकर साइबर जागरुक होकर साइबर क्राइम के विरुद्ध दुर्ग पुलिस के साथ इस नई पहल को आगे बढ़ाने के लिए अपील की है।