बिग बॉस 13 से स्टार बने आसिम रियाज की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है । आसिम के पास अब काम की कमी नहीं है । आसिम जब भी पब्लिक के बीच आते हैं उन्हें फैंस खूब प्यार देते हैं । आसिम भले ही शो के विनर ना बने हों लेकिन रनर अप बनकर भी वो मशहूर हो गए हैं । हाल ही में आसिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
दरअसल, आसिम अपनी कार से कहीं जा रहे थे । तभी दो फैंस ने उन्हें देखा और बाइक से उनका पीछा करने लगे । इन दो फैंस ने करीब 20 किमी तक आसिम का पीछा किया । आसिम ने ये देखा तो उन्होंने अपनी कार रुकवाई और अपने दोनों फैंस से मिले । इन दोनों फैंस ने आसिम के साथ सेल्फी ली ।
आसिम से मिलकर ये फैंस बेहद खुश नजर आए । इन फैंस का आसिम के साथ वीडियो सामने आया है । इसमें दोनों लड़के आसिम से मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं । बता दें कि 15 फरवरी को बिग बॉस 13 का फिनाले हुआ था । इसमें सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने ।