बिग बॉस 13′ खत्म होने के बाद भी इस शो के प्रतियोगी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। माहिरा शर्मा जहां एक अवॉर्ड के फर्जी सर्टिफिकेट को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं पारस छाबड़ा और शहनाज कौर गिल अपना स्वयंवर कर रहे हैं। इस बीच ‘बिग बॉस’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने घर के कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिद्धार्थ ने इंटरव्यू में बताया कि वो अब किस कंटेस्टेंट से बिल्कुल भी मिलना नहीं चाहते।
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला से पूछा गया कि वह अब किसके संपर्क में रहना नहीं चाहते?जवाब में अभिनेता ने कहा- ‘वे उनके संपर्क में रहेंगे जो उनके साथ अपना इक्वेशन बनाकर चलेंगे। मेरे दिल में किसी के लिए नकारात्मकता नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं खुद से किसी के टच में रहूंगा। जो मुझसे बात करेंगा मैं भी उसके साथ संपर्क में रहूंगा।’
सिद्धार्थ ने आगे कहा- ‘सच कहूं तो मैं ऐसा ही हूं। मैं किसी को खुद से फोन नहीं करता या बात नहीं करता। मेरी 18-19 साल पुरानी बेस्ट फ्रेंड है, मैं उसे सिर्फ उसके जन्मदिन पर फोन करता हूं। बाकी के समय वो ही मुझसे संपर्क करती है। तब हम बातें करते हैं। मुझे ज्यादा गॉसिप करना पसंद नहीं है। मैं घर में न्यूज देख देखकर टाइमपास करता हूं।’