वोरा ने विस् में उठाया शिशु मृत्यु दर का मुद्दा

लोनिवि मंत्री से पूछा कब पूर्ण होंगे फ्लाईओवर
दुर्ग. विधायक अरुण ने बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में प्रदेश के शासकीय मेडिकल कालेजों में नवजात बच्चों की मृत्यु एवं शिशु रोग विभाग के रिक्त पदों में भर्ती से संबंधित सवाल उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से वर्ष 2017, 18 एवं 19 में शून्य से एक वर्ष तक के इलाज के दौरान मृत बच्चों की संख्या की जानकारी मांगते हुए इसे न्यूनतम करने की दिशा में किए जा रहे उपायों के बारे में पूछा। जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने संवेदनशील प्रश्न बताते हुए कहा कि रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ व अम्बिकापुर स्थित प्रदेश के पांच मेडिकल कालेजों में वर्ष 2017 में 2531, वर्ष 2018 में 2646 व 2019 में 2527 बच्चों की श्वास अवरोध, संक्रमण, निमोनिया, एनीमिया आदि कारणों से मृत्यु हुई है जिसे कम से कम करने की दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेजों में शिशु रोग विशेषज्ञ प्राध्यापकों के स्वीकृत 5 में से 2 व सहायक प्राध्यापकों के 15 में से 4 पद रिक्त हैं जिसे अतिशीघ्र भर लिया जाएगा।
एक अन्य सवाल में श्री वोरा ने लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से दुर्ग से रायपुर राजमार्ग क्रमांक 53 में बन रहे 4 फ्लाईओवर निर्माण की धीमी गति का उल्लेख करते हुए अनुबंध की राशि व पूर्णता की तिथि की जानकारी मांगी जिसपर जवाब देते हुए मंत्री साहू ने बताया कि कुम्हारी, ट्रांसपोर्ट नगर, पावर हाउस व सुपेला में 349.03 करोड़ की लागत से चार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो अनुबंध के अनुसार 27 जनवरी 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *