भिलाई तीन। पदुमनगर भिलाई तीन में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है। इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है। जल यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग ली। आज से मंडप प्रवेश, गणेश पूजन, अग्नि मंथन के साथ पाठ प्रारंभ हो चुका है। 27 फरवरी को पुष्पाधिवास, फलाधिवास, जलाधिवास के साथ मुर्ति नगर भ्रमण करेगी। 28 फरवरी को श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहूति के साथ विशाल भण्डारें का आयोजन किया गया है। 29 फरवरी को हनुमान मंदिर से शोभायात्रा दोपहर 2 बजे से निकाली जावेगी।