राजनांदगांव। शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में अध्ययनरत बीएससी (बॉयो) द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी अर्चना साहू ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल की है। यह प्रतियोगिता हिंदी विभाग एवं लिटररी क्लब दिग्विय कॉलेज राजनांदगांव द्वारा आयोजित किया गया था। दिग्विजय कॉलेज में आयोजित गरिमामय वार्षिक पदक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह छाबड़ा अध्यक्ष अल्प संख्यक आयोग, मेयर हेमा देशमुख, हफीज खान सदस्य अल्प संख्यक आयोग, विवेक वासनिक अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास एवं अन्य सम्मानित अतिथियों के कर कमलों से अर्चना को प्रमाण पत्र एवं तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। अर्चना शिक्षक एवं साहित्यकार ओम प्रकाश साहू अंकुर की सुपुत्री है। वे प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है। छात्रा की इस उपलब्धि पर नेहरु कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर, दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम, निबंध स्पर्धा के संयोजक डॉ. चंद्रकुमार जैन, नेहरु कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. ईव्ही रेवती, बीआर शिवारे, नीता ठाकुर, येशुकीर्ति हजारे, ऋचा अग्रवाल, उमा महोबिया, मेधा यादव सहित साहित्यकारों, ईष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
——————