क्राइस्टचर्च । भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के पैर में सूजन आ गई है जिसके चलते उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बढ़ गया है। पृथ्वी ने पैर में सूजन के कारण ही बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया जिसमें टीम ने टच रग्बी खेला था। अगर पृथ्वी फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अवसर मिल सकता है शुभमन ने अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेला है।
गुरुवार को नेट्स के समय मुख्य कोच रवि शास्त्री भी शुभमन गिल के साथ अभ्यास सत्र में नजर आये। टीम के मुख्य कोच शुभमन को उनके फुटवर्क को लेकर टिप भी देते दिखे थे। उन्होंने शुभमन को सही तरीके से ड्राइव खेलने के टिप भी दिए। अगर पृथ्वी मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो शुभमन को मयंक अग्रवाल के साथ पारी शुरु करने का अवसर मिल सकता है। वहीं टीम प्रबंधन का मानना है कि पृथ्वी की सूजन गंभीर नहीं है और वह मैच से पहले ठीक हो जाएंगे। पृथ्वी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 16 और 14 रन बनाए थे हालांकि कप्तान विराट कोहली ने उनका बचाव किया था।