राजस्थानी अकादमी दिल्ली का 29 वाँ कवियित्री सम्मेलन और 7 वां नारी गौरव सम्मान

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख संस्था राजस्थानी अकादमी ने होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर इंडिया हैबिटेट सेंटर, गुलमोहर हॉल में हाल ही अपना वार्षिक कार्यक्रम 29 वां कवि सम्मेलन सम्मेलन और 7 वां नारी गौरव सम्मान 2020 आयोजित किया। आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद और पूर्व मंत्री अशोक वाजपेयी थे।
संगोष्ठी में प्रसिद्ध अभिनेत्री – जयश्री अरोड़ा, ए.ए.एफ.टी. की कुलाधिपति – डॉ संदीप मारवाह, राजस्थानी फाउंडेशन के आयुक्त – धीरज श्रीवास्तव, बर्किनो फासो के राजनयिक – कौलीबेल डी. हेर्वे, एम्स के रजिस्टर, ऋषिकेश – श्री बी एल चौधरी, से श्री नवरतन अग्रवाल बीकानेरवाला उपस्थिति थे। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष गौर गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पिछले 29 वर्षों से लगातार कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अकादमी की महिला सदस्य अपनी मौलिक कविताएँ सुनाने के लिए आगे आती हैं। यह अपनी तरह का एक अनूठा कार्यक्रम है जहाँ महिला कवियों के लिए एक संगोष्ठी होती है। संस्था सचिव श्रीमती सुमन माहेश्वरी ने अपने संबोधन में बताया कि इस आयोजन की अवधारणा 29 साल पहले आशा रानी लखोटिया और दिवंगत आर.एन. लखोटिया द्वारा की गई थी | लखोटिया जिन्होंने जनवरी में हम सबको छोड़ दिया था, इस कार्यक्रम में उनकी याद आयी क्योंकि यह 29 वर्षों में पहली बार था जब वह कार्यक्रम शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं थे। इस वर्ष के विषय ‘मन’ पर कविताओं का पाठ करने वाली सदस्य अलका माहेश्वरी, ममता मिश्रा, नीलम आनंद, निशा भार्गव, प्रवेश धवन, प्रतिभा सिंघल, पुष्पा शर्मा, सुमन माहेश्वरी, शांति शर्मा, सुनीता बंसल, उमा मालवीय थीं। 7वें नारी गौरव सम्मान 2020 के तहत अरुशी निशंक (पर्यावरण कार्यकर्ता), बिजय लक्ष्मी (शिक्षाविद), डॉ.दीपा गुप्ता (शिक्षाविद), दीपाली सिन्हा (कथकली कलाकार), डॉ. दीपिका कृष्णा (चिकित्सा उद्यमी), एकता सिब्बल (आध्यात्मिक चिकित्सक), एटी गुप्ता (उद्यमी), इरा सिंघल (सोशल एक्टिविस्ट), ईशा भंडारी (इंटरनेशनल सोशल साइंटिस्ट), मिली ऐशवर्या (प्रकाशक), नैन्सी जुनेजा (शिक्षाविद), नीरू सहगल (सोशलिस्ट), नेहा सिंह कंबोज (पी.आर. सलाहकार), परिधि शर्मा (सोशल एक्टिविस्ट), प्रगना परांडे (सरकार सेवक), प्रियांशी उज्जैन (उद्यमी), रीमा गर्ग (व्यवसायी), रेखा वोहरा (हीलर), रिंकू तुलसियान श्रॉफ (फैशन डिज़ाइनर), रुचिका ढींगरा अरोरा (उद्यमी), सुरूचि सेठ (फैशन डिजाइनर), वेंडी मेहरा (बिजनेसवुमन), विंकी सिंह (फैशन डिजाइनर) को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को उपस्थित लोगों और प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया।
संदीप/देवेंद्र/ईएमएस/नई दिल्ली/27/फरवरी/2020/

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *