ईडी मेश्राम ने बैठक लेकर की विभागीय कार्यो की समीक्षा

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता एवं खैरागढ़, डोंगरगांव, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर राजनांदगांव जिले में विद्युत विकास कार्यो की प्रगति पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होने उन्होंने बकाया राजस्व राषि वसुली व लाइन विच्छेदन, पीडी एरियर्स, फोटो स्पॉट बीलिंग, निगेटिंव बिलिंग, शून्य खपत कनेक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन एवं एटीएण्डसी लॉस, स्टॉप डिफेक्टिव मीटर रिप्लेसमेंट, एएमआर स्टालेशन, एसेसमेन्ट केस, उपसंभाग की कार्यप्रणाली, कन्ज्यूमर टैगिंग, कनेक्शनों के जांच आदि कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बकाया राजस्व वसुली, लाइस लॉस को कम करने एवं विभागीय कार्यो में कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए तथा कार्यक्षेत्रों में सुरक्षा उपकरणों का उपयोग कर सुरक्षित ढंग से कार्य को संपादित किया जाना सुनिश्चित किया जावे। मुख्य अभियंता ने जिले में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनायें रखने एवं उपभोक्ताओ के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु कार्यवाही सुनिç्रचत करते हुए विद्युत लाईनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबी को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में शासकीय विभाग सहित निम्नदाब एवं उच्चदाब उपभोक्ताओं के विरूद्ध बकाया राशि की समीक्षा करते हुए बकाया राशि की वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके मिंज, अधीक्षण अभियंता वायके मनहर, तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता एसआर गुर्जर, सुश्री गीता ठाकुर, एके बिजौरा, व्हीआरके मुर्ति, एलके राठौर, बीएल उइके, एसआर सांडे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
——————

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *