बिलासपुर। नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने कोरोना वायरस से पीडि़त होने की स्थिति में मरीजों हेतु मातृ शिशु हॉस्पिटल सेनेटोरियम गौरेला के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सको और स्टाफ को नियमित रूप से समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने और विद्युत व्यवस्था को सुधारने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों के उपचार के साथ ही अन्य आधारभूत सुविधाओं के उपलब्धता पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों के साथ ही अस्पताल में भर्ती व उपचार के लिए आए मरीजों से भी चर्चा की और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी चिकित्सकों को पूरी संवेदना के साथ मरीजों का परीक्षण और उपचार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना प्रशासक श्री राजपूत, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
००००००००००००००००००००