बिलासपुर । होली पर्व शांति एवं सद्भावना से मनाए जाने एवं हरे पेड़ों की कटाई न करने की अपील शांति समिति के सदस्यों द्वारा आम नागरिकों से की गई है। जिला शांति समिति की बैठक आज अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उईके की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में होली पर्व में विभिन्न व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए एवं पेयजल आपूर्ति सतत् रूप से की जाए। होली पर्व की समाप्ति उपरांत शहर की साफ-सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि होलिका दहन एवं होली पर्व की शाम तक शहर के समस्त चैक-चैराहों, धार्मिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये जायें। मोटर सायकल, स्कूटर मे तीन सवारी चलने, तेज गति से वाहन चलाने वालों एवं नशे में हुड़दंग करने वाले लोगों पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाए। होली के दिन मुखौटे लगाने वाले, जबरदस्ती गंदे पानी, कीचड़ में डुबाने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं सहायता हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। इसी प्रकार नगर सेना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फायर ब्रिगेड सिटी कोतवाली में तथा एक फायर ब्रिगेड पुलिस नियंत्रण कक्ष में एवं एसईसीएल की एक फायर ब्रिगेडमय स्टाफ थाना सरकंडा में तैनात रखने हेतु कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि हर स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की व्यवस्था रखी जाए।
विद्युत विभाग से कहा गया कि विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखें। आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण रखते हुए कोचियों पर रोक लगायें। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी ओ.पी.शर्मा ने बताया कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक बुलाई जा रही है। जिससे होली पर्व में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण, चंदा वसूली एवं अफवाहों पर रोक लगाने के लिये शांति समिति के सदस्यों से सहयोग का आग्रह किया।
बैठक में बी.एस.उईके एवं शांति समिति के सदस्यों ने होली पर्व हर्षोल्लास एवं सद्भावना से मनाने की अपील नागरिकों से की। बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव भी दिया। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर बी.सी.साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न थाना क्षेत्रों के प्रभारी, समिति के सदस्य हबीब मेमन, तिलक राज सलूजा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।