मुंबई । बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही रश्मि देसाई ने टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली शादी और पति नंदीश संधू के साथ रिश्ते के बारे में बात की है। दरअसल, रश्मि देसाई अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में थीं, इसमें नंदीश संधू के साथ हुआ उनका तलाक भी शामिल है। बताया जाता है कि पति नंदीश संधू के साथ तलाक के दौरान वह डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, शादी का फैसला लिया और शादी की। हालांकि शादी के बाद कुछ समय तक सब ठीक-ठाक चला लेकिन फिर रिश्ते में खटास आने लगा। उन्होंने बताया नंदीश से शादी करना पूरी तरह से उनका निर्णय था लेकिन मेरा ये फैसला सही नहीं रहा। कुछ सालों में ही हम अलग हो गए। बता दें कि उन्होंने कई हिट सीरियल में काम करके नाम कमाया। टीवी सीरियल “उतरन” में तप्पू का किरदार फैंस को इतना पसंद आया था कि कई घरों में तो उन्हें इसी नाम से जाना जाता था। इस शो के बाद लोगों ने उन्हें कलर्स के शो “दिल से दिल तक” में बेहद पसंद किया। “तप्पू” ने आगे बताया कि दौर निस्संदेह मेरे लिए बहुत तनावपूर्ण था। इस दौर में मैं डिप्रेशन से भी गुजरी। उन्होंने खुलासा किया कि वो तलाक के लिए तैयार नहीं थी और अपने रिश्ते को बचाने की लाख कोशिशें भी की लेकिन नाकामयाब रहीं। परिस्थितियां और खराब होने लगीं और आखिरकार दोनों को रिश्ता खत्म करना पड़ा। रश्मि और नंदीश को अलग हुए करीब चार साल हो चुके हैं और दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण रिश्ता बना हुआ है।