मुंबई । हाल ही में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत सिल्वर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह चीन के सुपरस्टार जैकी चैन के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में जैकी चैन मल्लिका शेरावत का हाथ चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि “वन एंड ओनली जैकी चैन”। बता दें कि मल्लिका शेरावत और जैकी चैन ने साल 2005 में आई फिल्म “द मिथ” में काम किया था। वहीं, वर्कफ्रंट पर मल्लिका शेरावत ने हाल ही में अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। उनकी यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। वहीं, खबर हैं कि जैकी चैन कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं लेकिन उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया है। जैकी चैन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इतनी फिक्र के लिए सभी का धन्यवाद। मैं सुरक्षित और स्वस्थ हूं। कृपया परेशान ना हो, मैं क्वॉरेंटाइन में नहीं हूं। उम्मीद करता हूं आप सभी भी सुरक्षित और स्वस्थ होंगे।”