धमतरी। सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना के तहत विभिन्न तालाबों में गहरी करण पचरी व पीचिंग निर्माण कार्य हेतु रुपये लगभग 50 लाख की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में अतिथि गन श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरुद,राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष मगरलोड, गिरेश साहू सरपंच खिसोरा, सर्वेस बाफना कृषि सभापति व जनपद सदस्य खिसोरा, किसुन निषाद उपसरपंच खिसोरा,नारायण पटेल,चंदन बाफना, भूषण साहू,रामलाल साहू, सुरेश रात्रे, लीलाराम साहू,डेहर लाल साहू,अर्जुन साहू समस्त पंच गन उपस्थित रहे।