बस्ती। खेलो इण्डिया खेलो और फिट इण्डिया के संदेश के साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का समापन शुक्रवार को हुआ।
नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक गोपाल भगत ने बताया कि दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में दौड, खोखो, वालीवाल और कबड्डी प्रतियोगिताओं में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। 400 मीटर दौड़ में प्रेम प्रकाश प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय एवं दीपक चौधरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 800 मीटर की दौड में मनोज यादव प्रथम,प्रिंस पाण्डेय द्वितीय, धीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे। खोखो में बेमग खैर गर्ल्स इण्टर कालेज प्रथम, राघवेन्द्र इण्टर कालेज के खिलाडियों को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वालीवाल में युवा मण्डल प्रतापपुर की टीम प्रथम, परिवारपुर टीम उप विजेता रही। कबड्डी में युवा मण्डल कुरहा दयालपुर की टीम ने युवा मण्डल प्रतापपुर को पटकनी दी।
विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करते हुये युवा कल्याण खेल अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य ने कहा कि खेलने कूदने से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। जय पराजय से अधिक महत्व इस बात का है कि आप खेल का हिस्सा बन रहे हैं। विजेताओं में शील्ड, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया। इसी क्रम में लोगों को कोरना वायरस से बचाव की जानकारी दिया गया।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जितेन्द्र सिंह पटेल, विजय धु्रव, प्रेमचन्द मौर्य, डी.पी. यादव, विशाल पाण्डेय, ओम प्रकाश मिश्र, पारसनाथ मौर्य, रेनू श्रीवास्तव, गौरी गुप्ता, अशोक चौधरी, आलोक सिंह, अश्विनी चौधरी, कुंवर रामायन सिंह, रूपेश कुमार, फूल कुमारी, विट्टू भारती आदि ने योगदान दिया।