बर्लिन। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आगामी टोक्यो ओलंपिक को रद्द या स्थगित करने के मामले में आईओसी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सलाह के अनुसार ही काम करेगा। बाक ने कहा कि आईओसी पहले से ही इस मामले को लेकर विशेषज्ञों के संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘हम डब्ल्यूएचओ की सलाह का पालन करेंगे।’ बाक ने इसके साथ ही कहा कि आईओसी अब भी टोक्यो में खेलों के सफल खेलों की तैयारियों पर काम कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तकरीबन सभी देशों ने जरुरी कदम उठाए हैं जिसके कारण कई ओलंपिक क्वालीफायर्स रद्द करने पड़े हैं या उनके स्थान बदलने पड़े हैं। बाक ने भी माना कि क्वालीफाईंग प्रतियोगिताओं को लेकर परेशानी बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां हमें लचीला रवैया अपनाना होगा। इसके लिए प्रतियोगिताओं को स्थगित या क्वालीफिकेशन मानदंडों में बदलाव करना होगा।” बाक ने कहा कि विशेषकर कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित देशों के खिलाड़ियों को इन कठिन हालातों में ओलंपिक टिकट हासिल करने राहत देनी पड़ेगी।