सलमान की कभी ईद कभी दिवाली’ साउथ फिल्म की हिन्दी रीमेक

मुंबई । जिस दिन से सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की घोषणा की है, उनके प्रशंसक इस लेकर उत्साहित हैं। खबर हैं कि यह फिल्म एक पॉप्युलर साउथ फिल्म की हिन्दी रीमेक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबरों की मानें तो फरहाद सामजी ने सलमान खान को यह फिल्म ऑफर की और उन्हें इसका कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया। फिल्म को हिन्दू-मुस्लिम वाला इमोशनल एंगल दिया गया है, जो चार भाइयों की कहानी है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अजित स्टारर ‘वीरम’ की रीमेक है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इस तमिल फिल्म का राइट्स लेने के बाद इसपर फिल्म बनाने का फैसला लिया और जब सलमान ने कहानी सुनी तो वह इस करने को फौरन तैयार हो गए। साजिद नाडियाडवाला डायरेक्टर फरहाद सामजी के साथ स्क्रिप्ट पूरी करने में जुटे में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले माना जा रहा था कि अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ साउथ फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है और इसका टाइटल पहले ‘लैंड ऑफ लुंगी’ रखा गया था, लेकिन बाद में स्क्रिप्ट को चेंज कर दिया गया। बता दें कि अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ और सलमान खान की ‘राधे’ इस ईद पर एक-दूसरे के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगड़े पहली बार सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। साजिद ने कहा है, ‘हाल में ‘हाउसफुल 4′ में पूजा के साथ काम करने के बाद हमें महसूस हुआ कि इस फिल्म के लिए वह परफेक्ट हैं। उनका स्क्रीन प्रजेंस गजब का है और सलमान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगेगी। यह जोड़ी कहानी में फ्रेशनेस लाएगी।’ सलमान की यह फिल्म ईद 2021 पर रिलीज होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *