लखनऊ । कोरोना की दहशत ऐसी है कि इससे खिला़ड़ी भी खौफ में है। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी इससे बच नहीं पाए और मास्क लगाए लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर नजर आए। वह सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल के लिए अपनी टीम के साथियों संग पहुंचे लेकिन बाद में इस सीरीज के शेष दोनों मैचों को रद्द कर दिया गया। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ तो पहुंच गईं लेकिन बाद में इस सीरीज के शेष दोनों मैचों को रद्द करने का फैसला किया गया। सरकारी दिशा-निर्देशों के कारण पहले इन मैचों को खाली स्टेडियमों में करवाने का फैसला किया गया था। सरकार ने महामारी के चलते खेल प्रतियोगिताएं दर्शकों के लिए बंद रखने का निर्णय किया था। यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज है जो रद्द की गई है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपना श्रीलंका दौरा इस संक्रमण के कारण रद्द किया था। वहीं इंग्लिश खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़कर घर वापस लौट रहे हैं। साउथ अफ्रीकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी मास्क लगाए दिखे। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक संभाल रहे हैं। भारतीय ओपनर लोकेश राहुल भी मास्क लगाए नजर आए। इस सीरीज में वह फिर से कमाल दिखाने को तैयार थे, जिन्होंने विकेटकीपर के तौर पर खुद को साबित किया। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर युजवेंद्र चहल भी मास्क लगाए दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी मास्क लगाए एक फोटो शेयर किया गया था। विराट और टीम के कुछ साथियों के अलावा एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी भी मास्क लगाए नजर आए।