लेटर पाकर मेरी बोलती बंद हो गई: राधिका

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की एक्टिंग के अब अमिताभ बच्चन भी मुरीद हो गए हैं। कोरोना वायरस के चलते भले ही फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो लेकिन लोगों इसे काफी पसंद किया है। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम में राधिका ने इरफान खान की बेटी का रोल निभाया है, जो एक कॉलेज स्टूडेंट है। राधिका मदान की एक्टिंग को देखकर अमिताभ बच्चन काफी खुश हो गए और उन्होंने राधिका को एप्रिसिएशन लेटर भेजा, जो बिग बी ने अपने हाथ से लिखा था। इस लेटर को पाने के बाद राधिका खुशी से पागल हो गईं। उन्होंने अमिताभ के भेजे लेटर और फूलों की फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट लिखा।राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना या लिखना चाहिए। मेरी बोलती बंद हो गई है और मैं बहुत-बहुत खुश हूं। अमिताभ बच्चन सर ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे ये लेटर मिला। मैं हमेशा इस बात की कल्पना करनी थी कि एक दिन मेरी फिल्म के रिलीज होने के बाद मेरे घर के दरवाजे की घंटी बजेगी और एक इंसान बाहर खड़ा होकर कहेगा ‘अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए एक नोट और फूल भेजे हैं’ और फिर मैं बेहोश हो जाऊंगी। शुक्र हैं मैं सच में इस लेटर को पाकर बेहोश नहीं हुई। मैं कुछ देर आंखों में आंसू लिए वहीं खड़ी रही और खुश हुई। मेरे सपने को सच करने के लिए शुक्रिया। इससे मुझे और ज्यादा मेहनत करने और अपने दर्शकों को और भी अच्छे से एंटरटेन करने का प्रोत्साहन मिला है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने ऐसे किसी की तारीफ की हो। इससे पहले उन्होंने कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की भी तारीफ कर चुक हैं। अंग्रेजी मीडियम 2017 की फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है, जो 13 मार्च को रिलीज हुई हैं। इस फिल्म के जरिए इरफान खान ने कमबैक किया है। फिल्म में राधिका मदान, करीना कपूर खान, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल, कीकू शारदा, डिंपल कपाड़िया ने शानदाक काम किया है। बता दें कि राधिका ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान की बेटी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनकी अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही है। क्रिटिक्स और जनता इस फिल्म को बेहद पसंद कर ही रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *