लॉस एंजिलिस । कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में एनबीए और अन्य बड़ी खेल लीग को लंबे समय तक बंद करना पड़ सकता है। अब तक माना जा रहा था कि कुछ समय के बाद मुकाबले शुरु हो सकते हैं पर अब रोग नियंत्रण केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इन्हें लंबे समय तक स्थगित रखने की सलाह दी है। नियंत्रण केंद्र ने सुझाव दिया कि खेल स्पर्धाएं और अन्य ऐसे कार्यक्रम जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हों, उन्हें अगले आठ हफ्तों तक रद्द या स्थगित किया जाए। साथ ही कहा, ‘बड़े कार्यक्रम और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से इन कार्यक्रमों के लिए आने वाले लोगों के जरिए संक्रमण और फैल सकता है। इससे यह महामारी और बढ़ सकती है।’ ऐसे में जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अगर कुछ समय तक खेलों को आयोजित न किया जाए तो नुकसान नहीं होगा। खेल आयोजनों के दौरान लोगों के साथ ही खिलाड़ियों को भी खतरा बना रहता है।