नई दिल्ली । पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्कूल जाने वाले एससी के छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। जल्द ही मोदी सरकार जवाहर नवोदय विद्वालय की तर्ज पर अंबेडकर नवोदय विद्वालय देशभर में खोलने जा रही है। यह स्कूल भी जवाहर नवोदय की तरह से आवासीय होंगे। खास बात यह है कि यह स्कूल उन इलाकों में खोले जाएंगे जहां एससी की आबादी ज्यादा होगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। मंत्रालय का कहना है कि इस नई योजना को शुरु करने का प्रस्ताव है। स्कूल कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बताया है कि अंबेडकर नवोदय विद्वालय खोलने के पीछे मोदी सरकार का यह मकसद है कि बेहतर संसाधन और अवसर उपलब्ध कराते हुए एससी के मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को विकसित और प्रोत्सहित किया जाए। जिससे सभी क्षेत्रों में उनका विकास हो सके। हाई एजुकेशन के लिए दूसरे छात्रों के साथ प्रतियोगिता कर सकें। वहीं दूसरी ओर रोजगार के अच्छे मौके भी मिल सकें।
हाल ही में केन्द्र सरकार ने घोषणा की थी कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को इंटर कॉलेज तक उच्चीकृत किया जाएगा। केंद्र सरकार का कहना है कि पहले चरण में देश के 350 केजीबीवी को कक्षा 9 से 12 तक उच्चीकृत करने की मंजूरी दी गई है। अभी इन विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है। पहले चरण में 12वीं तक होने वाले 121 केजीबीवी वहां हैं जहां 3 किलोमीटर के एरिया में एक भी राजकीय या सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय नहीं है। इन केजीबीवी में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं संचालित करने के लिए नया शैक्षिक ब्लॉक तथा 100 छात्राओं के लिए नया छात्रावास बनाया जाएगा। सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर स्कूल में नए शैक्षिक ब्लॉक के लिए 1 करोड़ 38 लाख 61 हजार और छात्रावास निर्माण के लिए 1 करोड़ 77 लाख 16 हजार मंजूर किए हैं।