जो घर में केवल बुजुर्ग हैं उन तक राशन पहुंचाने के लिए किया वालेंटियर टीम का चयन
बालोद। पूरे विश्व मे भयावह संक्रमण रोग कोरोना वायरस की वजह से जनता कफ्र्यू लगने के कारण जो घर मे केवल बुजुर्ग हैं उन घरों तक राशन पहुंचाने के लिए बालोद नपाध्यक्ष विकास चोपड़ा ने सराहनीय पहल कर देश सेवा में अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए विकास चोपड़ा ने बाकायदा वालेंटियर टीम का चयन किया है। श्री चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में किसी किसी वार्ड में यह देखने मैं आ रहा है कि किसी घरों में आवश्यक वस्तु लाने के लिए या तो पर्याप्त सुविधा नहीं है या केवल बुजुर्गों के होने के कारण आवश्यक सामान लाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए हम प्रत्येक वार्ड में 5 लोगों की वॉलिंटियर टीम बना रहे हैं। जो प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक सामग्रियों को जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाएंगे इसके लिए उन्हें पालिका द्वारा वॉलिंटियर कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
वार्डवार होगा वालेंटियर
वार्ड वार वॉलिंटियर्स के नंबर पूरे शहर वासियों को उपलब्ध भी कराया जाएगा,,, अगर इस महत्वपूर्ण कार्य में आप अपना योगदान देना चाहते हो तो अपना मोबाइल नंबर और वार्ड क्रमांक सहित हमें सूचित करें अगर वॉलिंटियर के पास दो पहिया वाहन हो तो और भी अच्छा होगा।