चिरमिरी में भूखे नहीं रहेंगे जरूरतमंद, गुरुद्वारे से रोज सौ लोगों के लिए खाना बनाया जाएगा
चिरमिरी । कोरोना 21 दिन लॉक डाउन के चलते जहां लोग घरोंं में कैद हैं, वहीं गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा ने जरूरतमंद लोगों तक खाना पंहुचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। प्रशासन की मदद से अब गुरुद्वारा समिति हर उस जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने का प्रयास करेगा जो भूखे है और उन्हें ऐसे समय में भोजन की जरूरत है।
पहले दिन गुरुवार से सौ लोगों के लिए खाना गुरुद्वारा साहिब से तैयार करवाया शुरू किया गया है। इसमें प्रशासन भी मदद करते हुए यह खाना जरूरमंदों तक पहुंचाएगा। गुरुद्वारा साहिब के संरक्षक प्रदीप सलूजा ने बताया कि गुरुवार को सौ लोगों के लिए खाना तैयार किया गया है। जरूरत मन्दो के आधार पर यहां लोगों के लिए खाना बनाया जाएगा। ये खाना तैयार करना और पैक करने की जिम्मेदारी सेवादारों की रहेगी। खाने में पूड़ी, सब्जी और आचार दिया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों तक ये खाना पहुंचाया भी जाएगा। इस दौरान सेवादार गुरुद्वारा में संरक्षक जमीन सिंह, प्रधान नीतू कोहली, चिंटू टुटेजा, इंदरजीत सिंह, मनजीत सिंह, हरसेवा सिंह, रविंदर कौर, कमलेश कौर, कुलवंत कौर, ग्रेसी अरोरा, जगमोहन अरोरा, आकाश बधावन अपना योगदान दे रहे हैं।