दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के पंजीकृत ठेकेदार संघ ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के तहत देश में लागू लाकडाउन स्थिति के दौरान गरीब परिवारों को अनाज व जरूरी सामानों का सहयोग प्रदान करने 63000 का दान नगर पालिक निगम को दिए। उन्होंने दान राशि का चेक विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल तथा निगम आयुक्त इंद्रजीत भ्रमण को सौंपा। ठेकेदार संघ के सदस्य प्रमोद महोबिया हेमंत देवांगनए आशीष शर्मा आदि ने कहा जब पूरे शहर में और प्रदेश से देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए अनेक सामाजिक संगठन संस्थाएं यूनियन अपनी यथाशक्ति से सहयोग प्रदान कर रहे हैं उनसे प्रेरित होकर हम ठेकेदार संघ दुर्ग शहर के गरीब परिवार को जो लाक डाउन के दौरान रोजी मजदूरी नहीं कर सकते ऐसे लोगों को राशन अनाज की कमी से भी परेशानी हो रही हैं ऐसे लोगों को सहयोग देने के लिए हम भी अपना योगदान समर्पित करते हैं। विधायक महापौर आयुक्त ने ठेकेदारों का आभार व्यक्त करते हुए निगम के अन्य ठेकेदारों से भी सहयोग की अपील की है। ठेकेदार संघ के दानदाता श्री आशीष शर्मा दीपक जैन धीरज जैन साकेत यादव हेमंत देवांगन प्रमोद महोबिया कृष्णा साहू और विजय सेक्सरिया उपस्थित थे ।