दुर्ग। शहर के माहेश्वरी पंचायत दुर्ग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के तहत जारी लाकडाउन स्थिति से निपटने के लिए गरीब परिवारों को अनाज व जरूरी सामान उपलब्ध कराने में नगर पालिक निगम दुर्ग को सहयोग करनेआज विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल तथा निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को एक लाख 11,000 राशि रुपए का चेक दान दिया है। विधायक, महापौर और आयुक्त ने इस संकट की घड़ी में आर्थिक मदद करने के लिए माहेश्वरी पंचायत दुर्ग की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किए। तथा शहर के अन्य सामाजिक संगठन, संस्थाओं से भी अपील कर कहा है कि शहर में लाकडाउन जारी है ऐसे समय में गरीब परिवार जो रोजी मंजूरी कर जीवन चलाते हैं घर से बाहर नहीं निकल सकते उन्हें अनाज राशन व अन्य जरूरी सामान नगर पालिक निगम दुर्ग के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा । अत: अपील है कि वे भी सामाजिक और मानवीय सेवा के लिए आगे आयेंए और अपना सहयोग नगर नियम दुर्ग को देवें । इस दौरान दानदाता माहेश्वरी पंचायत दुर्ग की ओर से अध्यक्ष राधेश्याम राठी, सचिव संतोष चांडक, अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स अशोक कुमार राठी, जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राठी, उपाध्यक्ष नंदकिशोर चांडक, कोषाध्यक्ष रामावतार राठी, तथा विजय कुमार भूतड़ा, जगदीश चांडक आदि उपस्थित थे।
००००००००