गंगा की सफाई के लिए अब चाचा चौधरी की मदद लेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली । गंगा की सफाई के लिए मोदी सरकार अब कॉमिक बुक्स के मशहूर किरदार ‘चाचा चौधरी’ की मदद लेने जा रही है। केंद्र सरकार ने ‘नमामि गंगे प्रॉजेक्ट’ के लिए बच्चों के प्यारे चाचा चौधरी को शुभंकर बनाने का फैसला किया है। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की एग्जीक्युटिव कमिटी की बैठक में यह फैसला किया गया। चाचा चौधरी के कॉमिक्स, ई-कॉमिक्स और एनिमेटेड वीडियो के विकास और वितरण के लिए डायमंड टून्स से समझौता किया है। चाचा चौधरी के जरिए बच्चों को गंगा सफाई के तरीके और इसके महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि इस प्रॉजेक्ट की अनुमानित लागत 2.26 करोड़ रुपए है। कॉमिक्स को शुरुआत में हिंदी, इंग्लिश और बांग्ला भाषा में लॉन्च किया जाएगा। जलशक्ति मंत्रालय के मुताबिक, चाचा चौधरी को शुभंकर बनाने का फैसला गंगा और नदियों को लेकर बच्चों के व्यवहार में बदलाव लाने के उद्देश्य से किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि युवा परिवर्तन के प्रेरक हैं, इसलिए ने उन पर ध्यान केंद्रित किया है। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय नदी गंगा की सफाई और प्रदूषण के प्रभावी उन्मूलन, संरक्षण और कायाकल्प के लिए नमामि गंगे परियोजना की शुरुआत की थी। के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, समाजिक जुड़ा के तहत ने हमेशा युवाओं और बच्चों पर फोकस किया है। यह एसोसिएशन इसकी ओर एक और कदम होगा।

शेयर करें