उरला की श्रीहनुमान लोहा में हेडरा आपरेटर की मौत के बाद हंगामा,भारी पुलिस बल तैनात

ओधोगिक क्षेत्र उरला स्थित श्रीहनुमान लोहा लिमिटेड प्लाट नम्बर 251/252 में हादसे में एक हेडरा आपरेटर की मौत के बाद मृतक के परिजनों के समर्थन में छत्तीसगढिया क्रांति सेना भी उतर आई है कंपनी के सामने भारी हंगामा चल रहा है लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई नही पहुचा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हनुमान लोहा में हेडरा आपरेटर के पद पर कार्यरत पुनीतराम साहू पिता हनुमानप्रसाद साहू उम्र 28 साल नाइट ड्यूटी पर गया था देर रात तीन बजे पुलिस से उनके पिता हनुमानप्रशाद को सूचना मिली कि कंपनी में हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई है जबकि कंपनी प्रबन्धन द्वारा परिजनों को कोई सूचना नही दी गई और मृतक के शव को अंबेडकर अस्पताल ले गए।
टीआई उरला भगत बरेठ ने बताया कि घटना बीती रात की है नाइट ड्यूटी पर काम करने के बाद मृतक पुनीतराम जहां लोडिंग अनलोडिंग होती है वहां काम खत्म कर आराम कर रहा था तभी एक ट्रक ने रिवर्स लेते हुए उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है
था की कंपनी अंदर किसी वाहन ने रौद दिया
*मुआवजा पेंशन की मांग को लेकर नारेबाजी*
सुबह से ही मृतक के पिता हनुमानप्रशाद साहू कंपनी के गेट के सामने बैठे हैं इस प्रतिनिधि से चर्चा में उन्होंने बताया कि उनका एक नाती है कमाने वाला चला गया अब उसके बच्चो का क्या होगा फेक्ट्री प्रबंधन से उनकी मांग है कि मृतक की पत्नी को पेंशन ओर समुचित मुआवजा दिया जाए।
*छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना समर्थन में पहुचा*
घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सैंकड़ो कार्यकर्ता मृतक के परिवार जनों के समर्थन में मौके पर पहुच गए हैं और वह प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर मृतक के परिवार जनों को समुचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।

शेयर करें