नई दिल्ली | भारत की उभरती हुई स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने पेरू की राजधानी लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। उन्होंने महिलाओँ की स्कीट निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। आज भारत का यह पांचवां पदक था। हालांकि इस दौरान गनीमत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं। उन्हें शूट-ऑफ मुकाबले में अमेरिका की अलीशा फेथ लेन ने शिकस्त दी।
शूट-ऑफ में हारीं गनीमत
चंडीगढ़ की निशानेबाज गनीमत ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में हुए सीनियर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मेडल जीता था। गनीमत और अलीशा के बीच इस मुकाबला का फैसला शूट-ऑफ के जरिए हुए जिसमें अमेरिकी खिलाड़ी उन पर भारी पड़ी। इससे पहले दोनों ने 60 शॉट में से 46-46 का स्कोर किया जिसके चलते यह मुकाबला टाई रहा। इस स्पर्धा का कांस्य पदक इटली की सारा बोंगिनी ने जीता।
मनु भाकर ने जीता गोल्ड
आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में आज का दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारत की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। जबकि ईशा सिंह रजत पदक जीतने में सफल रहीं।