नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवर में खेले जा रहे डे/नाइट टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की बैटर पूनम राउत ने अनूठी मिसाल पेश की। उनके इस निर्णय के चलते जमकर तारीफ की जा रही है। दरअसल टेस्ट मैच के दूसरे दिन पूनम राउत अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बावजूद मैदान छोड़ कर बाहर चली गईं। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया।
81वें ओवर की घटना
भारतीय पारी का 81वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनक्स फेंक रही थीं। इस दौरान उनकी एक गेंद काफी टर्न हुई जिसे पूनम अच्छी तरह खेल नहीं पाईं। इस दौरान मोलिनक्स ने जबरदस्त अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। लेकिन इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाज मैदान से बाहर चली गईं। उनके इस निर्णय पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों सहित सभी हैरान हैं।
पूनम ने खेली 36 रनों की पारी
पूनम इस मुकाबले में अच्छी लय में दिख रही थीं। इस दौरान उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। वह 36 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी के दौरान पूनम ने दो चौके लगाए।