मुंबई| टीवी के सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 का आगाज 2 अक्तूबर को बेहद शानदार अंदाज में हुआ। इस दौरान सलमान खान ने इस सीजन शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स से लोगों का परिचय करवाया। बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में अफसाना खान भी नजर आईं जिन्हें पहले शो से बाहर कर दिया गया था। अब अफसाना ने सलमान खान से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जो उनके चाहने वालों से लेकर फैंस तक सभी पूछ चुके हैं।
शादी के सवाल पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
अफसाना ने भी सलमान से पूछ लिया कि वो आखिर शादी कब कर रहे हैं। सलमान पहले भी कई बार इसका जवाब घुमा फिरा कर दे चुके हैं और कई बार उन्होंने ये सवाल हंसते हुए टाल भी दिया है। हालांकि अफसाना को जवाब देते हुए सलमान ने कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा की थोड़ा सा टाइम है बल्कि थोड़ा सा टाइम बीत चुका है’। इस पर अफसाना ने हैरान होते हुए कह दिया कि सलमान आखिर शादी के बिना कैसे रह सकते हैं।इतना ही नहीं उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या वो उन्हें भाई बुला सकती हैं। इस पर सलमान ने कहा कि, ‘जरूर बोलिए, ऐसे लगता है मै पूरे हिंदुस्तान का भाई बन चुका हूं’। गौरतलब है कि सलमान की इन बातों से ऐसा लग रहा है कि वो अब शादी का ख्याल दिल से बिल्कुल निकाल चुके हैं। साथ ही ऐसा भी नहीं लग रहा कि वो किसी से प्यार के चक्कर में पड़ना नहीं चाहते हैं।